वाराणसी जोन पुलिस की अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता आरम्भ 

गाजीपुर। पुलिस विभाग का वाराणसी जोन की 28वीं अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा किया गया।


        सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सिक्का उछालकर कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत, दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलते हुए अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया गया।

           इस प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग इत्यादि खेलों का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की विभिन्न जनपदों सोनभद्र , मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, वाराणसी ,गाजीपुर,बलियां,मऊ, मिर्जापुर,चंदौली की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर ,क्षेत्राधिकारी नगर आदि उपस्थित रहे।

Views: 32

Advertisements

Leave a Reply