मोहन भागवत के आगमन को लेकर व्यवस्था में जूटा प्रशासनिक अमला 

एफडीआर तकनीकी से बन रही सड़क 


गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत के सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर बुधवार 19 जुलाई के आगमन को लेकर मंगलवार को मठ परिसर में रंगाई पुताई, सौंदर्यीकरण आदि का कार्य अंतिम चरण में रहा। आर एस एस प्रमुख के आगमन के  मद्देनजर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी रविवार को मठ तक जाने वाली सडकों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। इस कड़ी में डीएम ने रायपुर-जांही मार्ग एवं बुढानपुर से जखनियां तक के जर्जर सड़क का तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया था। सोमवार को दर्जनों मजदूर सड़क मरम्त के कार्य में जूटे रहे।

       ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता दीपक तिवारी के मुताबिक 8.8 किमी लम्बी इस सड़क पर करीब 11 लाख की लागत से आधुनिक तकनीक फुल डेप्थ रेक्लेमेशन तकनीक यानी एफडीआर के जरिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कराया जा रहा है। इस तकनीक से बनी सड़क मजबूत और टिकाऊ रहती है।

Views: 192

Advertisements

Leave a Reply