पुलिस मुठभेड़ में इनामियां गो तस्कर साथी सहित गिरफ्तार 

गाज़ीपुर। पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे बोलोरो सवार शातिर गो-तस्कर तथा पच्चीस हजार रुपए के  वांछित इनामियां को करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में धर दबोचा। मौके से उसका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया। 


    बताया गया है कि सोमवार की रात को थाना करीमुद्दीनपुर अंतर्गत गांधीनगर के पास करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी‌ उसी दौरान वहां एक बोलेरो को रोकने का संकेत देने पर उसमें सवार दो बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किये, जिन्हें आगे घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किये गए जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरे को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। 

      घायल बदमाश पप्पू उर्फ अली अहमद पुत्र इकबाल नट निवासी ग्राम रसूलपुर व्यवहारा थाना मुबारकपुर आज़मगढ़ पर ग्यारह और दूसरे गिरफ्तार बदमाश छोटू नट पुत्र जुम्मन नट निवासी ग्राम गौरी थाना गम्भीरपुर आज़मगढ़ पर तीन मुकदमें दर्ज हैं।

       उपरोक्त बदमाशों से मौके से बोलेरो यूपी 90 ई 7807, एक तमंचा .315 बोर तथा तीन खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। वहीं बोलेरो के अंदर ठूसकर बैठाये गए तीन गोवंश बरामद किया गया।

Views: 195

Advertisements

Leave a Reply