मुठभेड़ में पच्चीस हजार व दस हजार के इनामियां अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार
गाजीपुर। जनपदीय पुलिस ने मुठभेड़ में दो ईनामियां अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पच्चीस हजार रुपए के ईनामियां सोनू बिन्द तथा दस हजार रुपए का इनामियां देवेंद्र बिन्द रहे जिन्हें घायलावस्था में दबोचा गया।
बताया गया कि शनिवार की रात्रि में थाना सैदपुर अंतर्गत लूट की सूचना पर, प्रभारी निरीक्षक सैदपुर व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागे, पीछा करते हुए उन्हें टोडरपुर गाँव के पास घेराबंदी की गयी तो बदमाशों द्वारा फायरिंग किया गया। पुलिस की जबावी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी, जिससे वो घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।
घायल अभियुक्त ईनामियां शातिर अपराधी सोनू बिन्द पुत्र नन्दू बिन्द निवासी ग्राम सकरा थाना कोतवाली ग़ाज़ीपुर पर गैंगस्टर सहित कुल 23 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा अभियुक्त देवेंद्र बिन्द उर्फ देवा बिन्द पुत्र जयहिंद बिन्द निवासी ग्राम बकरबाद थाना कोतवाली ग़ाज़ीपुर रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट की स्प्लेंडर प्लस, एक पिस्टल .32 बोर, चार खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस.315 बोर, लूट का बैग जिसमे यूपी 65एमटी 0577 के कागजात व 3500 रुपये नगद बरामद हुए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वन्दना सिंह मय हमराह कोतवाली सैदपुर, स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 307