बीएड, बीपीएड व एलएलबी की परीक्षाएं आरम्भ
गाज़ीपुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में प्रातः सत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएड सेमेस्टर -2, प्रथम प्रश्नपत्र की मंगलवार को सम्पन्न हुई परीक्षा में 933 पंजीकृत छात्रों में से 920 परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में एलएलबी सेमेस्टर 2, प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 338 परीक्षार्थियों में से 329 उपस्थित तथा 10 अनुपस्थित रहे। इस सत्र में बीपीएड की एकमात्र परिक्षार्थी ने सेमेस्टर- 2 के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा दिया।.
परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रभारी प्रो. अवधेश नारायन राय, के नेतृत्व में आंतरिक उड़ाका दल ने सभी कक्षों में सघन जांच तथा तथा सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने बताया कि महाविद्यालय अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप नकल विहीन एवम सुचितापूर्ण परीक्षा संचालन के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने सहजानंद महाविद्यालय को 14 बीएड-बीपीएड तथा एलएलबी महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया है. उन्होंने न कहा कि सकुशल एवम व्यवस्थित परीक्षा संचालन के लिए एक परीक्षा संचालन समिति बनाई गई है, जिसमे प्रो. अवधेश नारायण राय, प्रो. अजय राय, प्रो. रामधारी राम, डॉ. कृष्णनानंद चतुर्वेदी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. कृष्णानंद दुबे, डॉ. सुजीत कुमार, नित्यानंद राय तथा ओम प्रकाश राय शामिल हैं।
Views: 168