रियलमी और शिवालिक के बढ़ते कदम 

एक बार और धमाल मचाने को तैयार है रियलमी और शिवालिक 

हर किसी के दिलों में राज करने के लिए रियलमी बार – बार ऐसे मोबाइल हैंडसेट उपभोक्ता बाजार में लाती है। जिसकी जानकारी मिलते ही उपभोक्ताओं की हर पीढ़ी नए हैंडसेट के आने पर मार्केट की ओर चल पड़ती है।

       लोगों को रियलमी पसंद आने का मूल कारण इसका मनभावन लुक, बैकपैनल पर बेहतरीन डिजाइन, कैमरा, बैटरी के संग–संग इसका हरवर्ग बजट में आने वाला मूल्य है। ,

     इसी कड़ी में लखनऊ स्थित  ताज होटल में रियलमी की नई 11 श्रृंखला को उद्घाटित किया गया। रियलमी के  सेल्सहेड डैनियल और शिवालिक के मैनेजिंग डायरेक्टर शोभित गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की भव्य शुरूवात की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी ब्रांच मैनेजर, एरिया मैनेजर, क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर  मौजूद रहे। शिवालिक के मैनेजिंग डायरेक्टर शोभित गोयल ने बताया कि रियलमी 11प्रो-प्लस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 200 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन सेंसर भी मौजूद है, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह फोन 32 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है,जो कि फोटो को बहुत प्रभावित बना देता है। शिवालिक ब्रांच मैनेजर अविनाश शुक्ला ने बताया कि यह हर आयुवर्ग के लिए आम आदमी के बजट का उपयुक्त फोन है। यह फोन बिक्री का एक नया रिकार्ड बनाएगा। शिवालिक एरिया सेल्स मैनेजर केशव किशोर ने बताया कि पूरे मोबाइल इंडस्ट्री में सिर्फ रियलमी के पास फॉरेक्स टेक्नोलॉजी कैमरे के साथ यह फोन उपलब्ध है। शिवालिक क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर मयंक कुमार सिंह ने बताया कि लांचिंग से पूर्व ही फेसबुक,यूट्यूब अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा इस सेट का प्रचार देखकर लोग फोन को देखने, हाथो से छूने और प्री–बुक करने मोबाइल के दुकानों पर पहुंच रहे हैं।  लोगों को इस फोन के फीचर्स और लेदर लुक को देखकर  जल्द से जल्द खरीदने की उत्सुकता है l इस लांचिंग कार्यक्रम में अतुल कोचर,मनीष परासर,धर्मेंद्र मिश्र,दीपक मिश्र और आकाश मौर्या उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में शोभित गोयल ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया l

Views: 101

Leave a Reply