मुख्तार अंसारी के शूटर की दस करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क


गाजीपुर। पुलिस द्वारा आई एस-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय पुत्र सर्वदेव राय निवासी ग्राम शेरपुर कला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
की 10 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किया गया। इस भूखंड को ईनामियां अपराधी अंगद राय ने अपने ड्राइवर के नाम पर खरीदी थी।
बताया गया कि मुख्तार अंसारी का सहयोगी शार्प शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय की उस अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया है जो उसके गैंग के सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव पुत्र वासुदेव यादव तथा उसके ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव के नाम से थी। अंगद राय पुर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक/ विवेचक थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त अंगद राय उर्फ झुल्लन राय की लगभग 10 करोड़ की अचल बेनामी संपत्ति जो उसके गैंग के सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव पुत्र वासुदेव यादव निवासी शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर तथा उसके ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव निवासी लालूपुर मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के नाम से थी, का जब्तीकरण किया गया । इन बेनामी अचल संपत्ति में ,दिनांक 04 सितम्बर 2014 को मौजा चकरसीद जफरपूरा शहरी परगनाग तहसील मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर अराजी संख्या 688 /1 रकबा 0. 196 हेक्टेयर यानी 1960 वर्ग मीटरभूमि गैंग की आपराधिक सहयोगी हरिनारायण सिंह यादव व ड्राइवर निरंजन प्रसाद यादव के नाम से संयुक्त रूप से रजिस्ट्री कराया गया था।

Views: 65

Leave a Reply