तरकुलारिष्ठ बेचने में पांच लोग पहुंचे हवालात 

गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव की दृष्टिगत जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत कासिमाबाद थाना व आबकारी टीम द्वारा भैसही पुल के पास के खाली खेतों से, ताड़ी बेंचते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ताड़ी बरामद किया है।

        गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से प्लास्टिक के एक ड्रम व प्लास्टिक के आधा दर्जन जरिकेन  में कुल 140 लीटर नाजायज ताडी  बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष कुमार पुत्र कन्हैया लाल व इन्द्रजीत पुत्र रामदरश राम वर्ष निवासीगण पट्टीगढ़ बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर, चन्द्रदेव राम पुत्र श्रीराम निवासी  बहादुरगंज, थाना कासिमाबाद, हीरामन राजभर पुत्र स्व0 जमुना राम निवासी ग्राम महुवारी नकटू मरदानपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर और बसन्त राम पुत्र हरिराम निवासी ग्राम बडागांव थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर के निवासी हैं।

अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए  आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा थाना कासिमाबाद, अतिरिक्त निरीक्षक मो0 सरवर थाना कासिमाबाद,आबकारी निरीक्षक सुरजीत कुमार, उपनिरीक्षक मधूसूदन मिश्रा, मुख्य आरक्षी सतीश कुमार , आरक्षी विकास सिंह, देवेन्द्र कुमार, प्रिंस सिंह, दिनेश यादव, रुस्तम गौतम थाना कासिमाबाद गाजीपुर, व महिला आरक्षी वन्दना श्रीवास्तव व नमिता यादव थाना कासिमाबाद गाजीपुर के साथ आबकारी विभाग के  मुख्य आरक्षी  अजय कुमार, रामस्वरुप कुशवाहा तथा दीपक यादव शामिल रहे।

Views: 146

Leave a Reply