हंसराजपुर से गुजरेगी फोर लेन सड़क 

गाजीपुर। वाराणसी के आस-पास के जनपदों को जोड़ने हेतु आउटर रिंग रोड (फोर लेन) का निर्माण कराये जाने हेतु संरेखण निर्धारित किया गया है।

        इसके मद्देनजर लोक निर्माण विभाग गाजीपुर ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें गाज़ीपुर के मुख्य दो मार्ग जंगीपुर ( सआदतपुर) से मजुई चौराहा तक और दूसरा सादात प्यारेपुर मिर्जापुर मार्ग चिन्हित है।  सर्वे में तकरीबन चालीस  गांवों के लोगों के प्रभावित होने की प्रबल सम्भावना है‌। अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-3, लोक निर्माण विभाग गाजीपुर ने उपजिलाधिकारी सदर / जखनियां को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि  उक्त संरेखण में पड़ने वाली भूमि को चिन्हित कर सुस्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिससे किसानों को दिये जाने वाले मुआवजे की धनराशि का आकलन कर आउटर रिंग रोड का प्रारम्भिक आगणन गठित किया जा सके।

        अधिशासी अभियन्ता ने इसके लिए  अधीक्षण अभियन्ता जौनपुर- गाजीपुर सहित  सहायक अभियन्ताओं को निर्देशित किया है कि वे  उपनिबन्धन कार्यालय से सम्पर्क कर तत्काल मूल्यांकन लिस्ट प्राप्त करना सुनिश्चत करें। 

Hits: 8912

Leave a Reply

%d bloggers like this: