पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव 21 अप्रैल को

13 पदों के लिए हुए 32 नामांकन 

गाज़ीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कार्यकारिणी चुनाव के लिए स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, गाजीपुर में शनिवार को नामांकन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

         महाविद्यालय के प्राचार्य/ मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. डॉ. वी के राय ने बताया कि कार्यकारिणी के कुल 13 पदों के लिए  32 नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये। पदों के अनुसार,

अध्यक्ष पद हेतु डॉ राजेश कुमार सिंह, तथा डॉ राहुल तथा डॉ सुनील कुमार, उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ अखिलेश चंद्र सेठ, डॉ अनुज प्रताप सिंह,डॉ जगत नारायण सिंह, डॉ जयप्रकाश सिंह,डॉ पंकज कुमार गौतम व डॉ नीतीश कुमार भारद्वाज ने और महिला उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ रेखा त्रिपाठी ने नामांकन दाखिल किया।

       महामंत्री पद हेतु डॉ कृष्ण प्रताप सिंह, डॉ राकेश पांडेय, डॉ योगेश कुमार, डॉ यदुवंश कुमार, डॉ लक्ष्मण सिंह व डॉ शैलेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया। संयुक्त मंत्री पद हेतु डॉ जितेंद्र कुमार राव, डॉ पवन कुमार पांडेय तथू महिला संयुक्त मंत्री पद पर डॉ उषा भारती व सुश्री श्वेता सिंह ने नामांकन किया। वहीं कार्यालय मंत्री पद हेतु डॉ. नीरज कुमार सिंह तथा प्रांतीय प्रतिनिधि पद हेतु डॉ अरविंद कुमार, डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ रणधीर कुमार, सुभाष वर्मा ने नामांकन दाखिल किया।

        कोषाध्यक्ष पद हेतु डॉ प्रिंस कुमार कसौधन, डॉ सुशील कुमार सिंह तथा सहमंत्री पद हेतु डा कृष्णानंद चतुर्वेदी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

       मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. डॉ. वी के राय ने बताया  कि दिनांक 16 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच तथा नाम वापसी एवम अंतिम वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 21 अप्रैल को चुनाव के लिए महाविद्यालय के चार बूथ होंगे जिनपर  पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध गाजीपुर तथा जौनपुर  जनपदों के 22 महाविद्यालयों के 603 शिक्षक मतदाता मतदान कर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे।

            बताया गया कि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव के सफलतापूर्वक तथा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रो. अवधेश नारायण राय को उपचुनाव अधिकारी नामित किया गया है तथा इसके लिए एक  संचालन समिति सहित विभिन्न उपसमितियां गठित की गई हैं।

Views: 114

Leave a Reply