संस्कारित शिक्षा वर्तमान की जरूरत

गाज़ीपुर। सर्वोदय पब्लिक स्कूल आदर्श बाजार का स्थापना दिवस ससमारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व न्यायlधीश ज्ञानप्रकाश  गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य हिन्दू डिग्री कॉलेज अनिल कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l 

संस्कृति से समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का शानदार प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जल बचाओ एवं सोशल मीडिया, पंजाबी नृत्य एवं पीरामिड की प्रस्तुति ने लोगो का मन मोह लिया। विद्यालय के संस्थापक उमा शंकर प्रजापति ने कक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को जीवन के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने शिक्षा को संस्कार की जननी बताते हुए छात्र छात्राओं से संस्कारित शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने की सीख दी।

   कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संस्थापक ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम मे छात्र, छात्राओं, अभिभावकों सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Views: 175

Leave a Reply