आग से 10 छप्पर व नगदी जलकर खाक

 पीलीभीत। बच्ची द्वारा खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में लगी से घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया।

    बताया गया कि तहसील कलीनगर थाना माधोटांडा के धुरिया पलिया ग्राम सभा में आसाराम के घर पर बच्ची खाना बना रही थी। उसी दरम्यान अचानक आग की चिंगारी से छप्पर ने आग पकड़ लिया। जब तक लोग कुछ समझते तब तक आग ने उग्र रुप धारण कर लिया और छप्पर को जलाकर खाक कर दिया। इसके साथ ही फैली आग ने पड़ोसी राम खेलावन, राजू ,कुलदीप, पौथीराम इत्यादि के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। उनके भी घर जलकर खाक हो गए। जिनके घर जले हैं वे दिन में मजदूर करने चले गए थे। 

      बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और एक घंटे के बाद जब आग बुझाई जा चुकी थी तब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। पौथीराम का दस हजार का नकदी व 40 हजार का जेवर, एलसीडी, दवा डालने वाली मशीन सहित अन्य गरीब परिवारों की सारी लेई पूंजी जल कर नष्ट हो गई। घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुच कर वहां का निरीक्षण कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

        ग्राम प्रधान बलजीत कौर व प्रधान पति मनप्रीत सिंह उर्फ काका मौके पर पहुंचकर सभी पीड़ितों को गुरुद्वारे में भोजन कराया।

 बीजेपी बुथ प्रभारी श्रवण कुमार यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से जानकारी प्राप्त की फिर क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान को घटना की जानकारी दी। उन्होंने सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया है।

Visits: 54

Leave a Reply