सुहवल थाने पर गिरी गाज, थानाध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की गाज शनिवार को सुहवल थाने पर गिरी। पुलिस कप्तान ने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष,एक उपनिरीक्षक सहित कुल छह पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया है।

         एसपी ने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर थाना सुहवल के थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह, मुख्य आरक्षी देवेंद्र यादव तथा आरक्षीगण मनोज सिंह, शिव कुमार सरोज व आरक्षी शुभम यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

          बताते चलें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक पश्चिम बंगाल से प्रयागराज की ओर जा रहा था। उसमें मछली की आड़ में किसी अवैध वस्तु की तस्करी की जा रही है। यह जानते हुए भी कि पश्चिम बंगाल से प्रयागराज को जाने वाली ट्रक का जनपद गाजीपुर की सीमा क्षेत्र से कोई संबंध नहीं है, फिर भी इनके द्वारा पुलिस टीम के साथ नियमानुसार विभागीय उच्चाधिकारीगण से अनुमति प्राप्त किए बिना ही थाना सुहवल से अवांछनीय रूप से बाहर चले गए। उनका यह कृत्य गंभीर प्रकृति का रहा जिसके कारण निलंबित की कार्रवाई की गयी ।

Views: 394

Leave a Reply