मानदेय न मिलने से कर्मचारियों के सामने उत्पन्न हो रही है भुखमरी की स्थिति

गाजीपुर। विकास खण्ड मनिहारी मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी सहित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शादियाबाद, छपरी सिखड़ी, पहितियां, बरहट आदि स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारीगण अपना मानदेय न मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। पिछले कई महीनों से मानदेय न मिलने से ‌नाराज कर्मचारियों ने इसे स्वास्थ्य विभाग में तैनात विभागीय बाबुओं को जिम्मेदार ठहराया है।

    मानदेय न मिलने से नाराज़ कर्मचारियों का कहना है कि लिपिक की हीलाहवाली से ही उनका मानदेय रुक रहा है। इसके चलते मानदेय  धारकों के सामने भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि जहां स्वास्थ्य विभाग बजट का रोना रो रहा है वहीं मानदेय पर काम लेने वाली कार्यदाई संस्था सिल्कान विजनस जिला स्वास्थ्य कार्यालय  से धन राशि प्राप्त न होने का हवाला देकर अपना पीछा छुड़ा रही है। स्वास्थ्य विभाग और कार्यदाई संस्था की मिली भगत और  टालमटोल   से संविदा कर्मियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है। ग़ौरतलब हो कि स्वास्थ्य विभाग में मानदेय पर  कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाली संस्था को शासन से स्वास्थ्य विभाग को आवंटित  बजट में से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के मार्फत धन प्राप्त होता है जो मानदेय धारकों की उपस्थिति के आधार पर दिया जाता है। इस संबंध में मनिहारी के चिकित्सा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां से प्रति महीना मास्टररोल तैयार करके जनपद मुख्यालय को भेज दिया जाता है। इसके बाद का काम जिला मुख्यालय से ही होता है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी विभागीय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। मानदेय कर्मचारियों ने जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यथाशीघ्र मानदेय भुगतान कराने की मांग जनहित में की है।

Views: 273

Leave a Reply