दो लाख की रकम मांगने पर थानाध्यक्ष ने दी सफाई

गाजीपुर। सादात थानध्य्क्ष का एक वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया पर दो जमकर वायरल हो रहा है। इसे लेकर तरह तरह की भ्रामक खबरें दिन भर फैलती रहीं। इस वीडियो में थानाध्यक्ष एक व्यक्ति से यह कह रहे हैं कि तुम्हारे पास पीड़िता से शादी करने, या फिर दो लाख रुपये देकर अपनी जान छुड़ाने अथवा परिवार सहित जेल जाने का विकल्प है। इसमें दो लाख रुपये को थानाध्यक्ष द्वारा मांगे जाने को लेकर तरह-तरह की जनचर्चा जोरों पर रही। इसके सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के समोगर निवासी एक लड़के ने तीन बच्चों की विधवा मां को झांसा देकर उसके साथ गलत हरकत की और उसके बाद अब उसे छोड़ रहा है, जबकि पीड़िता शादी करना चाहती है। उस युवक से वहीं बात कही गयी थी, जिसका किसी ने विडियो बना लिया था और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल उस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम की कार्रवाई की जा रही है।

Views: 233

Leave a Reply