कम्पोजिट विद्यालय का हुआ आकस्मिक निरीक्षण

गाज़ीपुर। सादात ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर का सोमवार को, डायट सैदपुर के प्रवक्ता (डायट मेन्टर ) डा. मंजर कमाल और नवल गुप्ता द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी अभिलेख, एमडीएम, छात्र उपस्थिति, अध्यापक उपस्थिति सहित सभी अभिलेखों का विधिवत निरीक्षण किया। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 62 प्रतिशत पायी गयी। कक्षा में शिक्षकों का शिक्षण कार्य संतोष जनक पाया गया।              निरीक्षण के दौरान डायट मेन्टर ने अभिलेखों का अभिलेखिकरण सही ढंग से करने, योजनाबद्ध शिक्षण कार्य योजना बनाने , शिक्षक डायरी एवं पी टी एम रजिस्टर सहित सभी रजिस्टर को नियमित रूप से भरने तथा  शिक्षण कार्य शिक्षक संदर्शिका के अनुसार करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के समय, एक अध्यापिका सीसीएल अवकाश पर रहीं और अन्य सभी अध्यापक उपस्थित रहे। 

Hits: 30

Leave a Reply

%d bloggers like this: