एकेडमी के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस 

बरेली‌। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएस एकेडमी के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ  गणतंत्र दिवस मनाया। एकेडमी के बच्चों द्वारा रैली निकाल कर जनसमुदाय को जागृत किया गया।          

       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अनुराग सक्सेना ने झंडारोहण कर बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। अपने सम्बोधन में उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई ज्ञानवर्धक,मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने एकेडमी की होनहार छात्रा को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएस एकेडमी के सोलोमन जी, पूर्व एसपी रेलवे डीके श्रीवास्तव,वीरेंद्र मौर्य के साथ एकेडमी की अध्यापिकायें व अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। एकेडमी के प्रबंधक सोलोमन जी ने बताया कि उनका ध्येय बच्चों को शिक्षित कर राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि देश का भविष्य शिक्षित बच्चों के ही हाथ में है, इसलिए उन पर ध्यान केन्द्रित कर उन्हें सही मार्ग दिखाने हेतु एकेडमी तत्पर है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई ऐसा बच्चा मिले जिसकी पढाई का खर्च उठाने में उसका परिवार सक्षम नहीं है तो ऐसे बच्चे को निशुल्क शिक्षा भी एकेडमी द्वारा प्रदान की जायेगी।

Visits: 79

Leave a Reply