ग्राम चौपाल में प्रभारी अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 

गाज़ीपुर। प्रदेश सरकार ने नव वर्ष के साथ ग्राम चौपाल योजना की शुरुआत कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव में ही करने की नयी पहल की है। ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निराकरण लिए अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने की बजाय गांव में ही उनका निस्तारण कराने का अवसर प्रदान किया है। इसके तहत शुक्रवार को सादात ब्लाक के तीन ग्राम पंचायतों कांदर, सवास और हिरानन्दपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ। इसमें उपस्थित ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निदान कराया। ग्राम पंचायत कांदर में खण्ड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा, सवास में सीडीपीओ अरुण दूबे और हिरानन्दपुर में एडीओ कोआपरेटिव के साथ ही अन्य अधिकारी व संबंधित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर आवश्यक कार्यवाही की। चौपाल के माध्यम से आवास, मनरेगा कार्य व मजदूरी, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक शौचालय, जल निकासी, सड़क, संपर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, एएनएम सेंटर का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं से जुड़ी समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही निस्तारण करने का कार्य किया गया। इस दौरान संबंधित ग्राम प्रधान, सचिव, विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Visits: 85

Leave a Reply