बीडीओ के खिलाफ कर्मचारी व प्रधान लामबन्द

गाज़ीपुर। क्षेत्र पंचायत कार्यालय सादात मुख्यालय पर शुक्रवार को सचिवों, मनरेगा कर्मियों व ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि खण्ड विकास अधिकारी ने एक दिन पूर्व उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। नाराज़ कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी का घेराव कर नाराजगी व्यक्त किया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पत्रक के माध्यम से जिलाधिकारी को खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग उठायी। ब्लाक प्रधान संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी को पत्रक भेजते हुए कहा कि गुरुवार को ब्लाक में सचिवों व प्रधानों की बैठक आयोजित थी जिसमें खण्ड विकास अधिकारी ने हम लोगों पर अमर्यादित टिप्पणी किया था जो अशोभनीय और गरिमा के विरुद्ध है। इसलिए ऐसे अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई आवश्यक है। धरने में एपीओ मनरेगा अनन्त सिंह, सचिव एसपी सिंह, अनुज यादव, शमशेर यादव, चन्द्रकेश यादव, विजय यादव, प्रधान प्रतिनिधि डा अनिल राय, प्रमेश यादव, गुड्डू यादव, उमाशंकर सिंह सहित दर्जनों कर्मचारी व सचिव उपस्थित रहे। उधर खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा ने इसे शिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि अपशब्दों का प्रयोग करने की बात पूरी तरह गलत है, बैठक के दौरान विभागीय कार्यो को और बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया था।

Visits: 67

Leave a Reply