अपर निदेशक ने किया निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण 

गाजीपुर। पशु पालन विभाग वाराणसी मंडल ग्रेड- दो के अपर निदेशक आरके सिंह ने शुक्रवार को सादात क्षेत्र के पिपनार गांव में निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। बताया गया कि इस गौ संरक्षण केन्द्र में करीब चार सौ पशुओं को रखने की क्षमता है। इस केंद्र पर चार सौ फीट लम्बे व बीस फीट चौड़े शेड तथा भूसा चारा रखने के लिए दो कमरे निर्मित हो गये हैं। अब चहारदीवारी, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था करनी शेष है।


उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यह गौ संरक्षण केन्द्र बेसहारा पशुओं के लिए आरंभ किया जायेगा। इसके पूर्व अपर निदेशक ने सैदपुर नगर पंचायत के गौशाला, सादात के कान्हा गौशाला, टांडा गांव स्थित अस्थाई पशु केन्द्र सहित पशु चिकित्सा केंद्र सादात का निरीक्षण किया। उन्होंने पशुचिकित्साधिकारी डा. जनार्दन मौर्य को निर्देश दिया कि प्रत्येक गौशाला पर पशुओं का ठंड से बचाव करने व हरा चारे व साफ पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित करें।

Visits: 45

Leave a Reply