आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में गाजीपुर को चार स्वर्ण, तीन रजत और आठ कास्य पदक

गाजीपुर। वाराणसी में शनिवार को सम्पन्न दो दिवसीय आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में देश से 15 राज्यों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। गाजीपुर से उत्तर प्रदेश की टीम के तरफ से 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया था किसने गाजीपुर को 4 गोल्ड मेडल 3 सिल्वर मेडल और आठ ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। गोल्ड मेडल के लिए कूमीते में 12 वर्ष के वर्ग में आदित्यवर्धन चौरसिया प्रजापति और 9 वर्ष के बारे में तान्या सिंह और कांता में 14 वर्ष के वर्क में संजना कुमारी को गोल्ड मेडल हासिल किया। काता इवेंट में सीनियर वर्ग में सूरज प्रजापति को ब्रोंज मेडल स्मृति विश्वकर्मा को 14 वर्ष में सिल्वर मेडल संजना कुमारी को गोल्ड मेडल तथा 16 वर्ष के वर्ग में विकास यादव को सिल्वर मेडल उन्नति भारद्वाज को ब्रांज मेडल और प्रकृति ब्रोंज मेडल 11 वर्ष के वर्ग में हासिल हुआ, 7 साल के बारे में सौम्या चौरसिया को कुवैत में ब्रांच मेडल हासिल हुआ 11 साल में राजकुमार आदित्य कुमार को ब्रोंज मेडल से ही संतोष करना पड़ा। गाजीपुर यूनिवर्सल कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष और मुख्य प्रशिक्षक अंबिका भारद्वाज ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षक अंबिका भारद्वाज ने बताया कि पिछले साल गाजीपुर को सिर्फ 4 मेडल हासिल हुए थे लेकिन इस साल गाजीपुर के हाथ में 4 गोल्ड 3 सिल्वर और 8 ब्रोंज मेडल हासिल हुए हैं जो कि बहुत ही खुशी की बात है। बच्चों का कराटे के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना मेरा लक्ष्य है और गाजीपुर के लिए बहुत अच्छी शुरुआत है। इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर की टीम विजेता घोषित हुई। यह प्रतियोगिता शनिवार 17 दिसंबर को राजा कृष्णदत्त महाविद्यालय जौनपुर में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष रामधारी राम तथा खेल प्रशिक्षक सहित महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ने प्रतियोगिता में सम्मिलित महाविद्यालय के खिलाड़ियों को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Visits: 194

Leave a Reply