डायट में सम्पन्न हुई षष्टम् कहानी सुनाओ प्रतियोगिता

गाज़ीपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के तत्वाधान में षष्टम् कहानी सुनाओ प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सैदपुर में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य उदय भान ने किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल 22 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य डायट प्रवक्ता शिवकुमार पाण्डेय, डॉ अर्चना सिंह एवं डॉ निधी सोनकर रहीं। प्रतियोगिता के नोडल डॉ सर्वेश कुमार राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के लिए सुमन सिंह मरदह ने प्रथम, गायत्री राय सदर ने द्वितीय व राजेश दुबे रेवतीपुर ने तृतीय प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए प्रथम स्थान पर निकीता वर्मा देवकली, द्वितीय स्थान पर हरिशंकर गुप्ता मुहम्मदाबाद और तृतीय शिवनाथ राम रहे।प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को जनवरी माह में एस सी ई आर टी लखनऊ में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करना होगा। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ सर्वेश कुमार राय ने प्रतियोगिता के प्रारंभ में प्रतियोगिता के सभी नियमों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु प्रवक्ता अभय चन्द्रा,हरिओम प्रताप यादव , सुमन तिवारी बृजेश कुमार, डॉ अर्चना, आलोक कुमार ने सहयोग दिया। धन्यवाद एवम आभार प्रकट डॉ मंजर कमाल ने किया ।

Visits: 152

Leave a Reply