विश्व के मानचित्र पर भारत का सशक्त हस्ताक्षर है 16 दिसम्बर

गाजीपुर। विजय दिवस के उपलक्ष्य में स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूरा के छात्रों, शिक्षकों द्वारा प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंहके नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजित कर भारतीय सेना की गौरवगाथा का वर्णन किया गया। बताते चलें कि 16 दिसम्बर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के अवसर पर विजय दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को परास्त किया। इस युद्ध में 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष शिवकुमार सिंह रहे। मुख्य अतिथि शिवकुमार सिंह ने विजय दिवस के इस ऐतिहासिक तिथि 16 दिसंबर 1971 पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है। सैन्यविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर वासुदेवन मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम की विषयवस्तु को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहे। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने तत्कालीन महत्वपूर्ण घटनाक्रम पर अपने विचार रखे और बताया कि यह दिवस विश्व के मानचित्र पर भारत का एक सशक्त हस्ताक्षर है।कार्यक्रम में सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सर्वेश पाण्डेय किया।

Visits: 159

Leave a Reply