गब्बर सिंह टैक्स – व्यापारियों का खुला दोहन

गाजीपुर। केंद्र और प्रदेश की सरकार गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लगाकर व्यापारियों का खुलेआम दोहन कर रही है। जीएसटी में बार-बार बदलाव करने के बाद भी व्यापारियों का भला नहीं हुआ और अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों से व्यापारियों पर छापा डलवा कर व्यापारियों का दोहन शुरू कर दिया गया है। उक्त वक्तव्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मुहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जनक कुशवाहा ने मुहम्मदाबाद नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में व्यापारी परेशान हैं, बेरोजगार परेशान हैं, किसान परेशान हैं, सरकार आमजन को परेशान करने के उद्देश्य से तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है लेकिन हम व्यापारियों का दोहन नहीं होने देंगे। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता व्यापारियों की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस कर तैयार है।

मुहम्मदाबाद नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष इरफान खान की अध्यक्षता में शहीद पार्क में संपन्न हुई जिसमें नगर पालिका के चुनाव को लेकर मंथन किया गया। नगरपालिका के सभी वार्ड एवं चेयरमैन का चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ता दृड़संकल्पित दिखे। उन्होने कहा कि चुनाव में अच्छा प्रदर्शन होगा। वक्ताओं ने व्यापारियों पर जिस तरह से दोहरा मापदंड लगाकर सरकार परेशान कर रही है उस पर चिंता व्यक्त की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविकांत राय ने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ रही है, रुपया गिर रहा है। इस पर सरकार का ध्यान नहीं है। सरकार केवल आमजन को परेशान करने के लिए अलग-अलग रणनीति बनाकर जनता को कुचलने का काम कर रही है। ब्लॉक अध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करके राजतंत्र की तरफ बढ़ने के लिए कदम बढ़ा चुकी है‌ इसी का परिणाम है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर आमजन के समस्याओं के लिए एक ऐतिहासिक लड़ाई छेड़ी है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष इरफान खान, संजीत सिंह यादव उर्फ पंजाबी, जलालुद्दीन अहमद, झुना शर्मा, अरुण कुमार भारती, धर्मेंद्र कुशवाहा, मिर्जा रागिबवेग,अब्दुल हामिद गाजी व डॉक्टर तारिका अहमद सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Visits: 94

Leave a Reply