प्रेम प्रपंच में गयी अजय की जान

गाजीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हेतिमपुर बघरी नहर के पास सोमवार की सुबह मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज अपने कार्यालय में पद प्रतिनिधियों को दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जमानियां कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मिले अज्ञात शव (सनसनी खेज हत्या) का स्वाट टीम/ सर्विलान्स सेल व थाना जमानियां की संयुक्त टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को आलाकत्ल व मृतक की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त पिकअप के साथ गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को सुबह बघरी नहर पर अज्ञात युवक का शव मिला था। बाद में उसकी पहचान अजय यादव पुत्र रामचन्द्र निवासी बहोरिक राय पट्टी थाना रेवतीपुर गाजीपुर के रुप में हुई। मृतक के भाई सुनील यादव के लिखित तहरीर पर थाना जमानियां पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इसके लिए स्वाट टीम/सर्विलान्स सेल व थाना जमानियां की टीम को लगाया गया था। जांच में लगी संयुक्त टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त ओमनाथ यादव व पंकज यादव पुत्रगण रामनगीना यादव निवासी गोपालपुर थाना रेवतीपुर को मंगलवार समय करीब 10.25 बजे मुखबीर की सूचना पर देवरिया चट्टी से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे बाहर भागने के प्रयास में थे। विवेचना के क्रम में पतारसी, सुरागरसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण दिनेश यादव, ओमनाथ यादव,पंकज यादव, रणजीत उर्फ बब्बन यादव पुत्र रामनगीना यादव निवासी गोपालपुर थाना रेवतीपुर गाजीपुर का नाम प्रकाश में आया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक अजय यादव का अभियुक्त दिनेश यादव की पुत्री के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दिनांक 11 दिसम्बर 2022 की रात्रि में मृतक पीकअप नंबर यूपी 14 एफटी 9987 से गोपालपुर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। वहां पर दोनों के मिलते समय ओमनाथ यादव ने देख लिया और अजय को वहीं पर पकड़ लिया और अपने तीनों भाईयों पंकज,दिनेश व रणजीत यादव को मौके पर बुला लिया और अजय को मारे-पीटे, जिससे वह मौके पर बेहोश हो गया। इसके बाद उसे बांधकर उसी की पीकअप पर लादकर बघरी नदी पर रात में ले गये और वहीं पर अजय को उतार कर पीकअप में रखे हुए लोहे के पाना से मारकर हत्या कर दी और मृतक की मोबाइल व पाना को घटना स्थल से कुछ दूर नहर में फेक दिये थे। अभियुक्तों के निशान देही पर मृतक की तोड़कर फेंकी गयी मोबाइल व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पाना घटना स्थल से आगे बुढ़ाडीह के पास नहर के अन्दर से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों की की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वन्दना सिंह थाना जमानियां, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक रामाश्रय राय, प्रभारी सर्विलांस सेल उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, मुख्य आरक्षी विनय यादव और आरक्षीगण आशुतोष सिंह,जयन्त सिंह व शैलेन्द्र यादव स्वाट टीम और आरक्षी विकास श्रीवास्तव सर्विलान्स सेल के साथ थाना जमानियां के आरक्षी क्रान्ति सिंह पटेल, सुभाष यादव, प्रदीप कुमार और जय प्रकाश शामिल रहे।

Views: 443

Leave a Reply