बीएसए ने परखी स्कूलों की दशा, अनियमितता पर हेडमास्टर को किया निलम्बित

गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने सोमवार को कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। गडबड़ी पाये जाने पर उन्होंने जहां एक प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया वहीं एक दूसरे प्रधानाध्यापक का वेतन रोका तथा अनुपस्थित रह रही शिक्षा मित्र का मानदेय रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कराते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण से अनियमित चल रहे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों तथा शिक्षामित्रों में हड़कंप मचा हुआ है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निपुण असेसमेन्ट टेस्ट सरल ऐप्प जनपद में संचालित है, जिसमें 30 सितम्बर 2022 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में 214036 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 78327 छात्र पंजीकृत हैं। जिसके सापेक्ष 271326 (92.8 प्रतिशत) छात्र टेस्ट में प्रतिभाग किये। उक्त टेस्ट के सफल संचालन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव द्वारा प्राथमिक विद्यालय टाडा, क्षेत्र सादात, प्राथमिक विद्यालय सराय सदकर, शिक्षा मनिहारी, प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर, सादात, कम्पोजिट विद्यालय मुबारकपुर हरथरा, सादात, प्राथमिक विद्यालय डोरिया, सादात, उच्च प्राथमिक विद्यालय डढ़वल, सादात, प्राथमिक विद्यालय डढ़वल, सादात का निरीक्षण किया गया। जनपद मुख्यालय एवं सभी ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय टाडा, शिक्षा क्षेत्र सादात व प्राथमिक विद्यालय सराय सदकर, शिक्षा क्षेत्र मनिहारी पर निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक पायी गयी। विद्यालय की साफ-सफाई एवं अभिलेख सन्तोषजनक पाया गया। शिक्षा संदर्शिका का प्रयोग व मीड-डे-मील योजना के अन्तर्गत मध्यान्ह भोजन का वितरण मीनू के अनुसार पाया गया। वहीं सराय सदकर पर एम0डी0एम0 की धनराशि विद्यालय को अद्यतन अप्राप्त मिली। प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर, सादात में सब कुछ सामान्य रहा तो कम्पोजिट विद्यालय मुबारकपुर हरथरा, सादात में निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति, साफ-सफाई एवं अभिलेख सन्तोषजनक पाया गया। शिक्षा संदर्शिका का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। जांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापक को संदर्शिका के विषय में जानकारी ही नहीं है। पाठ्य-पुस्तकों का वितरण ही नहीं हुआ है। श्रीमती संगीता चौहान शिक्षामित्र निरीक्षण के समय अनुपस्थित पायी गयी। उक्त कमियों के निराकरण होने तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुहम्मद असफाक का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शिक्षामित्र से अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय डोरिया सादात में निरीक्षण के दौराना काफी अनियमितता पायी गयी। बताया गया कि 40 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष मात्र 19 छात्र उपस्थित पाये गये। यह उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम रही। विद्यालय के कम्पोजिट ग्राण्ट अप्राप्त की सूचना प्रधानाध्यापक द्वारा बतायी गयी। मीड-डे-मील योजना के अन्तर्गत फल और दूध का वितरण नहीं किया जा रहा है। मीड-डे-मील पंजिका नहीं बनायी गयी है। मात्र सादे कागज पर मीड-डे-मील से सम्बन्धित सूचना का अंकन किया जा रहा है। हमारा विद्यालय हमारे शिक्षक से सम्बन्धित सूचना भी नहीं थी। संदर्शिका के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक को कोई भी जानकारी नहीं थी। विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं के सम्बन्ध में भी प्रधानाध्यापक को कोई जानकारी नहीं थी। इसके कारण उक्त अनियमितताओं के निराकरण होने तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवप्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर एवं रविकान्त यादव सहायक अध्यापक का वेतन कमियों के पूर्ण होने तक बाधित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय डढ़वल, सादात में सबकुछ सामान्य मिला। वहीं प्राथमिक विद्यालय डढ़वल, सादात में निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक पायी गयी। विद्यालय की साफ-सफाई एवं अभिलेख सन्तोषजनक पाया गया। शिक्षा संदर्शिका का प्रयोग किया जा रहा था। मीड-डे-मील योजना के अन्तर्गत मध्यान्ह भोजन का वितरण मीनू के अनुसार किया जा रहा है। निरीक्षण के समय श्रीमती नीतू सिंह, शिक्षामित्र दिनांक 01 सितम्बर.2022 से अनुपस्थित पायी गयी। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शिक्षामित्र से अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें कि क्यों न इनकी सेवाएँ समाप्त कर दी जायें तथा श्रीमती नीतू सिंह शिक्षामित्र का मानदेय अग्रिम आदेशों तक बाधित किया गया।

Views: 117

Leave a Reply