पुलिस पर प्रहार कर भागने के प्रयास में गौ मांस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार 

गाजीपुर। जनपद में आसन्न निकाय चुनाव की शान्ति व्यवस्था में लगी पुलिस टीम ने क्षेत्र में चक्रमण के दौरान जहां एक कसाई को कटे गौ वंशीय मांस के साथ उस समय धर दबोचा जब वह पुलिस टीम पर प्रहार कर भागने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान उसके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना सोमवार को मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के जफरपुरा मुहल्ला वार्ड नं0 23 कस्बा मुहम्मदाबाद की है। बताया गया कि जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस की टुकड़ियां क्षेत्र भ्रमण करती हुई ईदगाह तिराहा पर पहुँची। वहां वे आपस में नगर पालिका चुनाव के अन्तर्गत बातें कर ही रहे थे कि मुखबिर खास ने बताया की जफरपुरा मुहल्ला वार्ड नं0 23 कस्बा मुहम्मदाबाद में शेरू पुत्र कामू कुरैशी के घर के अन्दर कुछ पुरुष मिलकर गोवंश काट रहे हैं तथा बिक्री हेतु मांस को पन्नियों में पैक कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम शेरु पुत्र कामू कुरैशी के घर पहुंची और जैसे ही दरवाजा खुलवा कर पुलिस वाले अन्दर घुसना चाहे कि गोवंश काट रहे व्यक्ति भागने लगे तथा एक व्यक्ति स्वयं को मौके पर घिरता देखकर उपनिरीक्षक के गले पर चापड़ से वार कर दिया लेकिन सतर्क हमराहियों ने पुलिस बल के सहयोग से तथा आवश्यक बल प्रयोग कर उसको मौके पर ही पकड़ लिया। खूनशुदा चापड़ के साथ गिरफ्तार अभियुक्त शेरु कुरैशी पुत्र कामू कुरैशी वार्ड नं0 23 जफरपुरा कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद का निवासी रहा। मौके से फरार अभियुक्तों के बारे में शेरु कुरैशी ने बताया कि वे सभी इसी कस्बे के कामू पुत्र अलीम कुरैशी, शाहिल पुत्र कामू कुरैशी और खालिद उर्फ लोटी पुत्र शमसुल कुरैशी हैं।उसने बताया कि यह गोवंश (बछड़ा) है जिसे हम लोग काटकर पन्नियो में पैक कर बिक्री करते हैं। मौके पर पशु चिकित्साधिकारी मुहम्मदाबाद को बुलाया गया। पुलिस टीम ने वहां से 55 किलोग्राम गोमांस के टुकड़े, गोमांस काटने का औजार (आलाकत्ल) एक चापड़, लोहे का एक चाकू बडा व एक चाकू छोटा,एक लोहे की स्टील रेती, एक तराजू, एक लोहे का बाट 500 ग्राम व एक पत्थर का बाट 500 ग्राम बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना पर गोवध निवारण अधिनियम व अन्य धाराओं में अभियोग 307 पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मुहम्मदाबाद, आरक्षी दिलीप कुमार, राहुल यादव, नवीन दूबे तथा अजीत यादव द्वितीय थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 130

Leave a Reply