दस किलो गांजा व अवैध असलहे संग शातिर बदमाश गिरफ्तार 

गाजीपुर। अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत खानपुर थाना पुलिस ने 10 किलो अवैध गांजा व अवैध तमन्चा मय जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम को यह सफलता मुखबीर की सूचना पर मिली। बताया गया कि थानाध्यक्ष खानपुर मय हमराही के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति ,रोकथाम जुर्म जरायम में थाना क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा पहुँचे जहाँ उपनिरीक्षक रामसजन यादव मय हमराह वाहन चेकिंग कर रहे थे। उही दौरान मुखबीर ने बताया कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर संदिग्ध वस्तु रखकर तेलियानी से बुढीपुर चौराहा की तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर बताये गये स्थान की तरफ चल दी तथा जरिए दुरभाष चौकी प्रभारी सिधौना को सूचना से अवगत कराते हुए तत्काल विछुननाथ तिराहे पर आने हेतु आदेशित किया गया। विछुड़ननाथ तिराहे पर पहुंची पुलिस टीमों ने वहां से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। उसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति जो तेलियानी की तरफ से आ रहा दिखाई दिया। जब पुलिस द्वारा टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया तो नजदीक आने पर वह पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़कर पीछे की तरफ भागना चाहा। चौकन्नी पुलिस टीम ने दौड़ा कर 15- 20 कदम जाते जाते मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति को विछुड़ननाथ तिराहा ग्राम बभनौली से गिरफ्तार कर रात करीब आठ बजे हिरासत में लिया गया। वह अजीत यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी ग्राम सरवरपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर का निवासी है और थाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उस पर गैंगस्टर सहित कुल इक्कीस मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस तथा मोटर साइकिल में बंधी बोरी से 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया।

बरामदगी के आधार पर थाना पर एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया। शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक रामसजन यादव, उपनिरीक्षक फूलचन्द पाण्डेय तथा आरक्षीगण शमशेर सिंह अनूप पाठक, धर्मेन्द्र कुमार, रवि कुमार व आकाश सिंह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 18

Leave a Reply