ओमवीर सिंह बने गाजीपुर के नया पुलिस अधीक्षक

गाजीपुर। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। इसमें 11 आईपीएस अधिकारियों को सवारी कराई गयी है।सूची के अनुसार, बाराबंकी, गाजीपुर, उन्नाव,कौशाम्बी समेत कई पुलिस अधीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नयी तैनाती दी गयी है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अनुराग वत्स को गृह मंत्रालय भारत सरकार प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया तो वही पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा को पुलिस अधीक्षक उन्नाव और पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में तैनात ओमवीर सिंह को गाजीपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक कौशांबी हेमराज मीना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद और अपर पुलिस उपायुक्त /पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बृजेश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक कौशांबी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद हेमंत कुटियाल को पुलिस अधीक्षक (प्रतीक्षारत) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रोहन पी बोत्रे को पुलिस अधीक्षक (प्रतीक्षारत) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया हैप्रतीक्षारत निखिल पाठक को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना लखनऊ और पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना लखनऊ के बृजेश सिंह को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ प्र लखनऊ, पुलिस अधीक्षक उन्नाव दिनेश त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक (प्रतीक्षारत) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ और गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के हुरमुजपुर निवासी और पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ के दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी जिले की कमान सौंपी गई है। देखें सूची

Visits: 518

Leave a Reply