एंबुलेंस में गूंजी नवजात शिशु की किलकारी

गाजीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एंबुलेंस सेवा जाति धर्म से ऊपर उठकर पिछले कई वर्षों से मानव सेवा का कार्य कर रही है।  इससे आम जनता को काफी सहुलियत मिल रही है।      एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गाजीपुर घाट से एक कॉल 108 नंबर के एंबुलेंस के लिए आया। बताया गया कि जगीरूनिशा पत्नी समसुद्दीन को प्रसव पीड़ा हो रही है और उसे स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाना है। इस जानकारी पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन गीरजेश कुमार और पायलट अखिलेश के द्वारा बताए गए लोकेशन पर 108 एंबुलेंस को लेकर पहुंचे। जहां पर गर्भवती व परिजनों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले, लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा किया गया। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन गिरजेश कुमार और परिवार की महिलाओं के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर ही महिला का प्रसव कराया गया। जहां पर महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। जिसके बाद जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया।

Visits: 55

Leave a Reply