जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने किया 810 स्मार्टफोन का वितरण 


गाजीपुर। स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण जनपद के महाविद्यालयों, आईटीआई, पालीटेक्निक संस्थानों आदि में लगातार जारी है। इसी क्रम में ओम जी पीजी कालेज गौरा, जखनियां में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में छह कालेजों के छात्र-छात्राओं में कुल 810 स्मार्टफोन का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आपने अपनी योग्यता के बल पर यह स्मार्टफोन प्राप्त किया है। आज के युग मे बिना तकनीकी ज्ञान के मानव का जीवन यापन कठिन है। जबसे इलेक्ट्रानिक डिवाइस हमारे जीवन में आया है तब से हमारा जीवन काफी आसान हो गया है। गुगल, यू-ट्यूब, ट्यूटर के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारियां सहजतापूर्वक एकत्रित कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीक बहुत ही लाभदायक है। जिलाधिकारी ने इस डिवाइस का कभी दुरूपयोग नहीं करने का आह्वान करते हुए साइबर क्राइम से सजग रहने की सलाह दी। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित छात्राओं से इसका सदुपयोग करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया। ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन से विद्यार्थी तकनीकी रूप से सुदृढ होंगे। इसके माध्यम से कठिन से कठिन और सुदूर की जानकारी भी पलक झपकते ही मिल जाती है। हम घर बैठे ही इसके सहयोग से अपनी अध्ययन क्षमता बढ़ाकर प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, उपजिलाधिकारी जखनियां आशुतोष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रभुनाथ चौहान, बीडीओ जखनियां यशवंत कुमार, नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र उर्फ मसाला सिंह, विपिन कुमार सिंह, अनिल पाण्डेय, अटल सिंह, सर्वानन्द सिंह, ओम सिंह, सरोज मिश्रा, रामराज बनवासी, अवधेश यति, दयाशंकर सिंह, प्रमोद कुमार पप्पू, अजीत सिंह काली, आलोक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी्गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार सिंह ने तथा आभार ज्ञापन ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के प्रबन्ध निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने किया।

Visits: 144

Leave a Reply