एंबुलेंस में कन्या की गुंजी किलकारी 

ग़ाज़ीपुर। प्रसव वेदना से तड़पती महिला को 108 एंबुलेंस टीम स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर निकली। प्रसूता की बढ़ती स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस में उपस्थित मेडिकल टीम को एंबुलेंस को सड़क के किनारे रोक कर एंबुलेंस के भीतर ही प्रसव कराना पड़ा। एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 4.30 के आसपास सैदपुर ब्लॉक के नसीरपुर गांव से एंबुलेंस के लिए डिमांड किया गया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट अभिषेक यादव और ईएमटी राजेंद्र प्रसाद पहुंचे। गर्भवती निशा पत्नी दिनेश को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चलें। लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे लगाकर ईएमटी और परिवार की महिलाओं के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया। इसके पश्चात जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर जच्चा और बच्चा को सुरक्षित बताया गया। सुरक्षित प्रसव होने पर महिला के परिजनों ने एम्बुलेंस टीम तथा प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Visits: 81

Leave a Reply