असलहे के बल पर ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लाखों की लूट

गाजीपुर। मनिहारी क्षेत्र के इनवा चट्टी पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बाइक सवार दो लूटेरों ने तमंचे के बल पर मंगलवार को चार लाख रुपये और लैपटॉप लूट लिया और असलहा दिखाते हुए हंसराजपुर की ओर निकल गये।
बताया गया कि बिरनो थाना क्षेत्र के भीखरपुर निवासी रामाशीष यादव क्षेत्र के इनवां चट्टी पर ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। वह मंगलवार को सुबह अपने निवास से चार लाख रुपए और लैपटॉप बैग में लेकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुचा। उसने ग्राहक सेवा केंद्र का शटर खोलना शुरू ही किया था कि पीछे से बाइक सवार दो नकाबपोस लूटेरों ने तमंचे के बल पर मारपीट कर उसका रुपये से भरा बैग झपट लिया और हंसराजपुर की तरफ भाग निकले। रामशीष यादव ने कहा कि सोमवार को यूनियन बैंक बिरनो से तीन लाख पचास हजार रूपए निकाला था और पचास हजार रूपए खाता धारकों से मिला था। उन चार लाख रुपयों व लैपटॉप को बैग में लेकर वह अपने केन्द्र पर पहुंचा ही था कि लूटेरों ने दिनदहाड़े उससे उसका बैग लूट लिया। पीड़ित ने 112 नंबर को सूचित किया। इसके बाद बिरनो थानाध्यक्ष मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और घटना के बावत जानकारी ली। दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने लूटेरों को गिरफ्तार करने और घटना का पर्दाफाश करने हेतु तीन टीमों का गठन किया।

Visits: 190

Leave a Reply