फांसी के फंदे पर झूली किशोरी

गाजीपुर। परिवार में हुई कहा सुनी के बाद कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मड़ही निवासी घुरहू यादव की 18 वर्षीया पुत्री कंचन यादव ने रात में घर में फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जान दे दी।
बताया गया है कि मंगलवार की रात में कंचन का अपने परिवार से किसी बात को लेकर बहस हो गयी। उससे मर्माहत होकर वह सोने चली गयी थी। बाद में परिवार के लोग भी सो गये। बुधवार को सुबह घर के घरन से बंधे दुपट्टे के फंदे से लटकी कंचन को देखकर घर में कोहराम मच गया। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जूट गयी। कंचन की मौत से पूरा परिवार गमगीन है। लोग घटना को लेकर अफसोस जताते रहे।
घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने फंदे से झूलते शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Hits: 444

Leave a Reply

%d bloggers like this: