रैली के नाम पर वसूली, अध्यापकों के साथ अन्याय

गाजीपुर। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार कर प्रान्त व राष्ट्र स्तर पर स्थापित करने के उद्देश्य से स्कूलों में खेल प्रतिभाएं तलाशने हेतु
जिले के स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
इस कड़ी में सादात के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में ब्लाक स्तरीय खेलकूद रैली का आयोजन होना है। सादात शिक्षा क्षेत्र के 146 परिषदीय विद्यालयों में 624 शिक्षक- शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। ब्लाक स्तरीय खेलकूद रैली को सम्पन्न कराने के लिए हर अध्यापक से छः सौ रुपए की अवैध मांग की जा रही है। यह मांग बीआरसी कार्यालय पर कार्यरत स्टाफ द्वारा यह कहकर की जा रही है कि
इसमें से आधी धनराशि ब्लाक पर और शेष जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय को भेजा जाना है।
अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर
पीड़ित अध्यापकों ने बताया कि इस प्रकार 624 अध्यापकों से कुल 3,74,400 रूपये प्राप्त होगा, जिसमें से आधा पैसा अर्थात 1,87,200 रुपये बीएसए कार्यालय को भेजा जाएगा। जबकि शासन द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन पर खर्च करने के लिए विभाग को उचित धनराशि मिलती है।
इस सम्बन्ध में जब खण्ड शिक्षाधिकारी मनीष कुमार पांडेय से जानकारी की गयी तो उन्होंने इस सम्बन्ध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी और ऐसी बात से अपने को अलग कर लिया।

Visits: 266

Leave a Reply