चोरी की मोटरसाईकिल, मोबाइल व नकदी सहित तीन अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस द्वारा चोरी की सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल,एक सैमसंग मोबाइल व 4000 रुपया के साथ तीन अभियुक्तों को रात साढ़े आठ बजे गिरफ्तार किया गया है।
अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण को नगदीलपुर तिराहे के पास से चोरी की मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेण्डर फर्जी नम्बर प्लेट व चोरी की सैमसंग मोबाइल और लूट के 4000रु0 के साथ गिरफ्तार किया।
चोरी की मोबाइल के सम्बन्ध मे थाना गहमर पर दिनांक 28 जुलाई 2022 को मुकदमा पंजीकृत है तथा चोरी की मोटरसाईकिल का सम्बन्ध बिहार से है। वहीं बरामद 4000 रुपये थाना कोतवाली गाजीपुर के मुकदमें से सम्बन्धित है।
बताया गया कि उपनिरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी माँ कामाख्या धाम थाना गहमर गाजीपुर हमराहियों के साथ कामाख्या मन्दिर के पीछे नगदीलपुर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबीर ने सूचना दिया कि तीन लुटेरे व चोर एक मोटरसाईकिल से रेवतीपुर की तरफ से आ रहे हैं। उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल व रुपये हैं। इस पर पुलिस टीम सतर्क हो गयी। थोडी देर बाद एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए,जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो चालक मोटर साइकिल की गति तेज कर भागना चाहा परन्तु सतर्क पुलिस टीम ने घेर कर नगदीलपुर पुलिया पर रोक लिया।
पकड़ में आया चालक राजेश कुमार यादव पुत्र शिवजी सिंह ग्राम चौसा नरबतपुर थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार का निवासी था उसकी जामा तलाशी में रुपए 1200 नगद बरामद हुआ। दूसरा अभियुक्त लालबचन राम पुत्र लक्ष्मण राम तातवा ग्राम चौसा नवतपुर थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार की जामा तलाशी से 1300/रु0 नगद बरामद हुआ एवं तीसरे अभियुक्त अनुराग कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद नि0 ग्राम चौसा बाजार थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार रहा जिसके जामा तलाशी से 1500/रु0 नकद तथा एक मोबाइल सैमसंग कम्पनी का बरामद हुआ। पूछताछ पर तीनो ने अपना जूर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने 27 जुलाई 2022 को माँ कामाख्या मन्दिर के पीछे चोरी की घटना तथा दिनांक 07.अक्टूबर.2022 को थाना कोतवाली गाजीपुर मे लूट की घटना तथा बिहार से मोटरसाइकिल चोरी की थी।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय थाना गहमर, उपनिरीक्षक बृजेश मिश्रा चौकी प्रभारी कामाख्या तथा आरक्षी धर्मेन्द्र यादव, अश्वनी यादव तथा शशिभूषण शर्मा थाना गहमर गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 117

Leave a Reply