ट्रेनिंग के दौरान हृदयाघात से उपनिरीक्षक की मौत

गाजीपुर। सीतापुर जनपद में पुलिस उपनिरीक्षक की ट्रेनिंग ले रहे 48 वर्षीय आनंद प्रकाश की मंगलवार को हृदयाघात से मृत्यु होने की सूचना पर उनके घर और गांव में कोहराम मच गया।
आनंद प्रकाश गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के डोरा गांव के निवासी थे। आनंद प्रकाश का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक निवास पहुंचने पर पूरे गांव में शोक छा गया।
बताते चलें कि आनन्द प्रकाश वर्ष 1995 में कान्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। उनकी प्रोन्नति उपनिरीक्षक पद पर हुई थी। वे सीतापुर ट्रेनिंग सेंटर में उपनिरीक्षक की ट्रेनिंग ले रहे थे। मंगलवार को वहीं अचानक उन्हें हृदयाघात हुआ तो उन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से पत्नी सविता जहां बेसुध हो गयीं वहीं दोनों पुत्र आलोक कुमार व अश्विनी कुमार इस सदमे से
बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। आलोक कुमार बीएड का और अश्विनी कुमार एलएलबी के छात्र हैं।
आनंद प्रकाश का शव गांव पहुंचते ही उनके पैतृक निवास पर लोगों की भीड़ उमड़
पड़ी तथा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। उनका दाहसंस्कार गुरुवार को होगा।

Hits: 287

Leave a Reply

%d bloggers like this: