पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डीएम ने दिलाई शपथ

जिलाधिकारी ने चुनाव अधिकारियों को किया सम्मानित

गाजीपुर। जिला पंचायत के सुसज्जित सभागार में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण करने वालों में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अभिषेक सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेश कुमार पांडेय,महामंत्री देवव्रत विश्वकर्मा तथा कोषाध्यक्ष इंद्रासन यादव रहे।

  इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथिगण पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपी नाथ सोनी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणअभिषेक भारती एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

शपथ ग्रहण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा चुनाव अधिकारी अशोक श्रीवास्तव,डा ए के राय, आशुतोष त्रिपाठी,दुर्गविजय सिंह व शिवकुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन और पत्रकारों का चोली दामन का संबंध होता है। पत्रकारिता एक दुरुह कार्य है। आज की पत्रकारिता हाई प्रोफाइल हो गई है। हमें जो जानकारियां अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से नहीं मिल पाती है, अनेकों बार वह जानकारी पत्रकारों के माध्यम से होने के बाद उस पर कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जाता है। मैं पत्रकारों से उम्मीद करूगां कि छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को इसी तरह उजागर करके मेरे संज्ञान में लाते रहे और मेरा प्रयास रहेगा कि उन समस्याओं का निराकरण शीघ्र करता रहूं। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और पत्रकारों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल कर हमें भी अपने कर्तव्यों का पूरा करने में पूर्ण सहयोग मिलता है। उन्होंने पत्रकारों से संबंधित हर समस्या के निवारण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इसके पूर्व गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों व वृद्ध पत्रकार मुन्नीलाल पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्वागत संबोधन पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अविनाश प्रधान ने तथा कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन एसोसिएशन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विनोद पांडेय द्वारा किया गया। इस मौके पर सर्वश्री सत्येन्द्र नाथ शुक्ला, पद्माकर पाण्डेय, उपेन्द्र यादव, हरिनारायण यादव, अनिल उपाध्याय, शिवकुमार कुशवाहा, दुर्ग विजय सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, रविंद्र श्रीवास्तव, मोहन तिवारी, सुधीर प्रधान, संजय सिंह, सुमन्त सिंह सकरवार, प्रमोद यादव, प्रभाकर सिंह, कमलेश यादव,अजय राय बबल, अभिषेक सिंह,शिव प्रताप तिवारी भोलू, विक्की कुमार,अजय सिंह राजू बृजबिहारी पाण्डेय, मुमताज अहमद, विनोद गुप्ता, मनजीत चौरसिया, विवेक कुमार चौरसिया, अवधेश यादव, शौकत खान, राधेश्याम पांडेय, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं सफल संचालन डॉ.ए.के.राय ने किया।

Visits: 161

Leave a Reply