अपहृता सहित दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से किशोरी को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस को यह सफलता रात करीब पौने एक बजे करीमुद्दीनपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस- वे अन्डर पास से मिली।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिल राम पुत्र परशुराम राम तथा सिन्टू गुप्ता उर्फ अभिषेक गुप्ता पुत्र छोटन गुप्ता निवासीगण ग्राम कुण्डेसर थाना भांवरकोल गाजीपुर रहे।
पुलिस ने इनके कब्जे से पीड़िता किशोरी को भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार व पीड़िता की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी, आरक्षीगण सत्येन्द्र यादव, आकाश सिंह, बिन्दा प्रसाद व महिला आरक्षी ज्योति सरोज थाना भांवरकोल गाजीपुर शामिल रहे।

Hits: 79

Leave a Reply

%d bloggers like this: