अपने खोए मोबाइल सेट पाकर खिले मोबाइल धारकों के चेहरे

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद गाजीपुर की सर्विलांस सेल/एस0ओ0जी0 टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए,जनपद में खोये हुए को कुल 51 स्मार्ट फोन को बरामद करते हुए मोबाइल आवेदकों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जनपद में गुमशुदा मोबाईल फोन/टैबलेट से सम्बन्धित आवेदकों के प्राप्त लिखित प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व पुलिस उपाधीक्षक गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद गाजीपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर निर्देषित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 51 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं जिनकी अनुमानित कीमत रू 10 लाख हैं। बरामद कुल मोबाइल फोन के आवेदकों को मिडिया के समक्ष सम्मान पूर्वक सुपुर्द किया गया। खोये मोबाइल प्राप्त करने वालों में कामता प्रसाद, सुग्रीव रविंद्र नाथ, संजय सिंह, मोहम्मद रमजान अंसारी, नीरज कुमार, गौतम कुमार, हरकेश कुमार,शैलेश कुमार, पिंटू यादव, विक्रमा यादव ,रत्नेश कुमार गौरव सिंह, श्रीकांत राम रवि राज, मोहम्मद जैद शेषनाथ यादव, चंद्रभान कुशवाहा, शिव शंकर शर्मा, मरजाद, धनंजय राजभर,चंदन कुमार बिंद, दुर्ग विजय, चंदन कुमार, अजय कुमार यादव, आशुतोष कुमार सिंह, दीपक, ज्वाला, हिमांशु मौर्य, अनुज अमित कुमार जायसवाल, कन्हैयालाल, संतोष, अजय कुमार, अजय यादव,अंगद चौहान, हरेंद्र राजभर,गणेश प्रसाद सूर्यभान, विक्की कुमार, पंकज कुमार, संदीप कुमार, अमरजीत पाल, हरगोविंद दुबे, सुनील कुमार सिंह, रविकांत जायसवाल, अजय प्रसाद, रवि प्रकाश, शैलेंद्र प्रताप, राहुल गुप्ता, नागेंद्र यादव व राधेश्याम सिंह कुशवाहा आदि प्रमुख रहे।
बरामद करने वाली टीम का विवरण-
उपनिरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी सर्विलांस सेल टीम क्राइम ब्रांच गाजीपुर, मुख्य
आरक्षीगण संजय कुमार पटेल सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर, प्रेमशंकर सिंह स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, संजय सिंह रजावत सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच, विनय यादव स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, शैलेंद्र यादव स्वाट टीम क्राइम ब्रांच व सुजीत सिंह स्वाट टीम क्राइम ब्रांच तथा आरक्षीगण संजय प्रसाद, दिनेश कुमार, सूरज सिंह, विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, चंदनमणि त्रिपाठी, अजय प्रसाद, जयंत सिंह, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार तथा आरक्षी चालक ओम प्रकाश सिंह सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 176

Leave a Reply