वांछित इनामियां हिस्ट्रीशीटर गैगेंस्टर मुठभेड़ में  घायलावस्था में गिरफ्तार

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने पच्चीस हजार रुपए के पुरस्कार घोषित इनामियां, हिस्ट्रीशीटर,गैगेंस्टर एक्ट मे वांछित शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा रविवार को जनपद में इनामियां, वांछित तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के सघन चेकिंग का अभियान चलाये जाने का आदेश दिया गया था।
। थाना दुल्लहपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा क्षेत्र के अमारी गेट पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जलालाबाद की तरफ से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति पुलिस से बचकर बाइक भगाते हुए पुलिस टीम पर फायर करते हुए हंसराजपुर की तरफ भागने लगे।
सतर्क पुलिस टीम द्वारा बाइक का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को बताया गया। वहीं भाग रहे बदमाश आगे जाकर धामपुर की तरफ मुड़ रहे थे कि अनियंत्रित होकर गिर गए और पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा तथा उसका साथी फायर करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।
घायल अपराधी रणजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र विंध्याचल सिंह निवासी नसीरपुर थाना जंगीपुर रहा जबकि भागे हुए साथी का ना उसने अनुज पाठक उर्फ चीकू निवासी बीरपुर थाना भांवरकोल बताया। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गयी।घायल अभियुक्त को रात में ही जिला सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।उसके उपर बीस अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर शैलेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दूबे आरक्षी वैभव कुमार यादव, रंजीत सिंह, अमन निर्मल, रामानन्द यादव थाना दुल्लहपुर तथा पुलिस स्वाट टीम के उपनिरीक्षक रामाश्रय राय व सुनील तिवारी, मुख्य आरक्षी सुजीत सिंह व विनय यादव तथा आरक्षी आशुतोष सिंह व चन्दनमणि त्रिपाठी शामिल रहे। सुनें पुलिस अधीक्षक की बाइट ……

Visits: 900

Leave a Reply