सांसद की पन्द्रह करोड़ की अवैध सम्पत्ति कुर्क

गाजीपुर। गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी कुल 14,90,00000 रुपये की अचल सम्पत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अवैध तरीके से धन,भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी मुहम्मदाबाद गाजीपुर की प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी एम पी सिंह द्वारा गत 22 जुलाई को पारित कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ.प्र.गिरोह बंन्ध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 विरुद्ध अभियुक्त अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी चार सम्पत्तियों को कुर्क किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 02 फरवरी 2011 को मौजा माँचा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर में अराजी नं0-159 रकबा 2.506 व अराजी नं0- 142 रकबा 0.564 में से 1/3 अर्थात 1.04133 हेक्टेयर भूमि जिसकी कीमत 42 लाख 68 हजार सौ रुपये तथा दिनांक 11 जनवरी 2017 को अभियुक्त अफजाल अंसारी द्वारा अपने नाम से पनेठा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद में अराजी नं0- 278 रकबा 0.336 हेक्टेयर अराजी नं0-282 रकबा 0.298 हेक्टेयर अराजी नं0- 283 रकबा 0.263 हेक्टेयर अराजी नं0-250 रकबा 0.865 हेक्टेयर में से कुल 1.762 हेक्टेयर भूमि तथा 284,285,289,292,293,295 में से कुल 2.561 हेक्टेयर क्रय भूमि जिनकी कुल कीमत 02 करोड़ 52 लाख 11 हजार 100 रुपये व उसी दिन दिनांक 11 जनवरी 2017 को अभियुक्त अफजाल अंसारी द्वारा मौजा नरसिंहपुर तरयी परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के अराजी नं0- 12,14 व 15,16 में से कुल रकबा 0.642 हेक्टेयर क्रय भूमि जिसकी कीमत 45 लाख 72 हजार 02 सौं रुपये और दिनांक 09 सितम्बर 2015 को मौजा खरडीहा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में अराजी नं0-91 रकबा 2.603 हेक्टेयर क्रय भूमि जिसकी कीमत 01 करोड़ 06 लाख 72 हजार रुपये मात्र जिसका दान अभिलेख तैयार कराकर अपनी पुत्रियों को दान करना शामिल है।

बताते चलें कि अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना व दान अभिलेख तैयार कराकर दान कर देने से सम्बन्धित उपरोक्त अचल भू-सम्पत्ति को गाजीपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा दिनाक 24.07.2022 को कुल बाजारू कीमत 14,90,00000 रुपये की भू-सम्पत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयी।
कुर्की कार्रवाई के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Visits: 364

Leave a Reply