आनंद मार्ग का त्रिदिवसीय सेमिनार कल से
गाजीपुर। आनंद मार्ग प्रचारक संघ लाल दरवाजा शाखा के तत्वाधान में त्रिदिवसीय योग ध्यान पर आधारित आध्यात्मिक व सामाजिक दर्शन पर सेमिनार का आयोजन स्थान आनंद मार्ग स्कूल बिजली पावर हाउस लाल दरवाजा पर 15 जुलाई से 17 जुलाई 2022 तक आयोजित है।
इस सेमिनार में मुख्य रूप से हिंटरलैंड प्रयागराज एवं वाराणसी डायोसिस के समस्त डिट्स व भुक्ति(जिला)भुक्ति के प्रधान(जिला सचिव),उपभुक्ति प्रमुख,यूनिट सेक्रेटरी व भुक्ति के समस्त भक्तगण उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
इस कार्यक्रम में रीजन सेक्रेटरी प्रयागराज
आचार्य संजीवानंद अवधूत, मुख्य केंद्रीय प्रशिक्षक आचार्य रुद्रप्रकाशनन्द अवधूत,आचार्य विष्णु मित्रानंद अवधूत,आचार्यआदिदेव ब्रह्मचारी,
आचार्य आनंद वर्धन ब्रह्मचारी एवं महिलाओं को प्रशिक्षण हेतु महिला सन्यासिनी अवधुतिका आनंद प्रतिष्ठा आचार्या के साथ आनंद प्रसन्ना आचार्य,आनंद अनन्या आचार्य, ब्रह्म चारिणी उरषिता आचार्या आदि उपस्थित होंगे।
आयोजक मंडल ने सभी बंधु भाई बहन, सन्यासी दादा दीदी,भुक्ति प्रधान,उपभुक्ति प्रमुख,यूनिट सेक्रेटरी एवं समस्त भक्तगण से सेमिनार में भाग लेने का आग्रह किया है।
Hits: 117