कब सुधरेगी प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर की सूरत

गाजीपुर। सरकारी योजना मिशन कायाकल्प भी परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने में नाकामयाब होती जा रही हैं।
इसकी बानगी सादात शिक्षा क्षेत्र के तमाम परिषदीय विद्यालयों में देखी जा सकती है। जहां बेहतर सुविधा की कौन कहे, मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर की बानगी देखें, जहां पंजीकृत 194 छात्रों को शौचालय के अभाव में खुले में शौच के लिए जाना होता है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा क्षेत्र सादात अंतर्गत 100 प्राथमिक, 22 उच्च प्राथमिक और 24 कम्पोजिट को मिलाकर कुल 146 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें मिशन कायाकल्प योजना के तहत 19 बिंदुओं पर कार्य कराया जाना है। इसके बावजूद प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर परिसर में बना वर्षों पुराना शौचालय जर्जर होकर बेकार हो गया है। ऐसे में छात्र-छात्राएं खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। विद्यालय की चहारदीवारी न होने से जानवरों व ग्रामीणों की चहल कदमी होती रहती है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामउग्रह सिंह यादव के अनुसार, विभागीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को शौचालय सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद कोई यथोचित कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पिछले अक्टूबर माह से ही शौचालय के लिए गड्ढा खोदा गया है, परन्तु निर्माण कार्य अधर में ही लटका है।

Visits: 66

Leave a Reply