कप्तान ने किया बिरनो व मरदह थाने का निरीक्षण

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा शनिवार को थाना बिरनो व थाना मरदह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क,कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस,बैरक, इत्यादि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही का फीडबैक लिया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध से संबंधित रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया तथा अपराध एवं अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधो को गंभीरतापूर्वक देखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। थाने पर अपनी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की शिकायतों को महिला हेल्प डेस्क की कर्मचारियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना जाय। उन्होंने पीड़िता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का समय से निराकरण करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गैगेंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी भी ली गई।

Hits: 101

Leave a Reply

%d bloggers like this: