तमंचे सहित डांस पड़ा महंगा, अवैध तमंचे सहित तीन धराये

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में सैदपुर पुलिस द्वारा दो स्थानों से तीन शातिर अपराधियों को अवैध असलहों सहित गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया कि अपराधियों द्वारा अवैध तमन्चा लहराते हुए शादी समारोह में डान्स करने का वीडियो वायरल हुआ था। उसे संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सैदपुर ने मय हमराह पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को अलसुबह करीब पांच बजे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सदानन्द कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पिपनार थाना सैदपुर, गाजीपुर, लकी कुमार पुत्र कृष्णदेव प्रसाद निवासी ग्राम नरायनपुर ककरही थाना सैदपुर, गाजीपुर रहे। इनके कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किया।
इसी क्रम में उपनिरीक्षक गोविन्द मौर्य की टीम द्वारा एक अन्य मुकदमें के वांछित अभियुक्त गोलू कुरैशी पुत्र हसनैन निवासी राजापुर उर्फ आगापुर थाना सैदपुर गाजीपुर को अवैध तमन्चा 315 बोर मय कारतूस संग धर दबोचा।
गिरफ्तार तीनों अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय रवाना किया गया। जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह,उपनिरीक्षक गोविन्द मौर्य व हैदर अली मंसूरी,आरक्षी जयन्त सिंह, मुख्य आरक्षी अशोक यादव तथा आरक्षीगण राकेश कुमार, रतन चन्द श्रीवास्तव व अमित रंजन शामिल रहे।

Hits: 175

Leave a Reply

%d bloggers like this: