छुट्टी के दरम्यान, बिमारी से दरोगा का निधन

गाजीपुर। लखनऊ जिले के इटौजा थाने पर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात रहे तथा अयोध्या जनपद में स्थानांतरण के बाद छुट्टी पर घर आये, अमलेश कुमार यादव उम्र 55 वर्ष का बिमारी के दौरान निधन हो गया।
बताते चलें कि अमलेश कुमार यादव पुत्र दॊलत सिंह यादव, गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र के खांवपुर(देवकली)गांव के निवासी थे। वे पिछले समय से लखनऊ जिले के इटौंजा थाने पर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। अभी हाल में उनका स्थानांतरण अयोध्या जिले के लिए हुआ था। इसी बीच छुट्टी मिलने पर वे मोटरसाइकिल से गत 11 जून को घर आये थे। घर आने पर उन्हें कै–दस्त की शिकायत होने लगी। अस्वस्थता की स्थिति में उन्हें 13 जुन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां चिकित्सा जारी थी। वहीं दौराने इलाज 16 जून को उनकी मौत हो गयी।
अमलेश कुमार यादव अपने पीछे पत्नी आशा यादव, दो पुत्रियां सुप्रिया (22वर्ष), अंकिता (20वर्ष) तथा दो पुत्र कार्तिकेय (18 वर्ष) व सॊरभ यादव (16 वर्ष) का भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन से परिवार में मातम छाया हुआ है।

Hits: 291

Leave a Reply

%d bloggers like this: