नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा दूतों एवं स्वयंसेवकों ने चलाया पौधारोपण अभियान

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण अभियान चलाया।
गंगा दूतों एवं स्वयंसेवकों ने विकास खण्ड सैदपुर,जमानियां व सदर के विभिन्न गंगा ग्रामों में पौधारोपण कर गंगा दूतों ने पौधारोपण अभियान के साथ-साथ पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। वृक्षों के महत्व तथा पर्यावरण का हमारे जीवन में महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
जिला युवा अधिकारी कपिल देव राम ने कहा कि वर्तमान समय में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। गंगा का जलस्तर कम होता जा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में हम सभी को प्रकृति को बचाने के लिए पौधारोपण करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि पौधारोपण से ही हम अपने वातावरण को हरा भरा बना सकते हैं। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, ए पी एस सुभाष चंद्र प्रसाद, गंगा दूत रविकांत नागर, सोनी यादव, संदीप,अमित सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Visits: 37

Leave a Reply