अवैध असलहे संग अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया।
जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार यादव मय हमराह कर्मचारीगण चालक शेवेन्द्र प्रताप सिंह व आरक्षीगण चन्दन पासवान, सुनील कुमार और सचिन वर्मा थाना से रवाना होकर क्षेत्र में चक्रमण कर रहे थे। उसी दौरान हाटा पुलिया के पास से अभियुक्त कृष्णा भारती पुत्र फूलचन्द्र निवासी रघुवरगंज थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को देशी तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया।
इसके सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेंज दिया गया।
Hits: 125