टैबलेट पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

गाजीपुर। उ.प्र. शासन द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित करते हुए उनसे प्रदेश व राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया गया।
सादात क्षेत्र के कृष्ण सुदामा पीजी कालेज मरदापुर पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मेजबान कालेज सहित समता पीजी कालेज सादात और शैलेष महाविद्यालय सवास के कुल 341 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि रामराज बनवासी ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान करते हुए शासन की नीतियों व कार्यों का बखान करते हुए कहा कि इसका प्रयोग छात्र छात्राएं समाज व देशहित में करें। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन गाजीपुर/वाराणसी के निदेशक डा. विजय कुमार यादव ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। उन्होंने सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए किये जा रहे कार्यों की सराहना किया। टैबलेट्स पाने वालों में कृष्ण सुदामा पीजी कालेज के 57, राजर्षि टंडन अध्ययन केन्द्र कृष्ण सुदामा मरदापुर के 109, समता पीजी कालेज के 89, शैलेश पीजी कालेज के 86 छात्र-छात्रा शामिल रहे।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी भारत भूषण, नायब तहसीलदार जखनियां जेपी सिंह, समता पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अजय शुक्ल, प्रबंधक सभाजीत सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेंद्र नाथ प्रजापति, चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव,रामअवध यादव, प्राचार्य डा. जयराम यादव, पालीटेक्निक कालेज के प्रिंसिपल इंजी. दिलीप राठौर, हरिशंकर मिश्रा, सुशीला यादव, श्वेता पाण्डेय, सुधीर आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में जखनियां क्षेत्र के राम नगीना स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुडियारी में शनिवार को मां दौलती एवं सहतू स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोडरपुर अतिगावा, हरिश्चंद्र महाविद्यालय कवला जखनियां, हरिश्चंद्र आईटीआई कॉलेज मौधिया, डॉ पंकज आईटीआई कॉलेज रामपुर बलभद्र के 282 चयनित छात्र छात्राओं में से कुल 192 लैपटॉप/ स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान द्वारा किया गया। वहीं 90 युवाओं को सोमवार को वितरित किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि यह सौगात युवा शक्ति दिवस के अवसर पर की गई है। उप जिला अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने युवाओं को बताया कि आने वाले समय में युवा देश के भविष्य हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं को देने की घोषणा की थी। जिन की सूची बनाकर पूरे तहसील के सभी स्नातकोत्तर विद्यालयों में वितरित की गई है। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जो युवा देश के भविष्य हैं। स्मार्टफोन से ज्ञान को बढ़ाएं इस स्मार्टफोन मोबाइल को जैसा चाहे वैसा उपयोग कर सकते हैं। सही उपयोग करेंगे तो वरदान साबित होगा। आज के समय में कोई विषय वस्तु नहीं है जो इस लैपटॉप से उपलब्ध हो सके। इस ज्ञान से जीवन में अधिक से अधिक विकास को संभव करें,अपने जीवन की रुचि को बनाएं, मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणा किया था उसी के अंतर्गत गरीब अभिभावक महंगे मोबाइल नहीं खरीद सकते, उन छात्रों के लिए वरदान साबित होगा। इससे डिजिटल इंडिया बनाने का सपना पूरा होगा। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी धनेश्वर राम, विद्यालय के प्रबंधक राम नगीना यादव, डॉक्टर अशोक यादव,डॉक्टर दिनेश, रविशंकर ,मुन्नी लाल यादव, केसर यादव,जिला प्रचारक कमलेश जी, मुराहू राजभर, राजेश भारद्वाज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Visits: 253

Leave a Reply